भागलपुर(BHAGALPUR): एक तरफ जहां 2023 को अलविदा कहते हुए 2024 के आगमन पर युवा डीजे के धुनों पर थिरक रहे है, वहीं बिहार में एक बड़ा कांड हो गया.जहां भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र में बिग डैडी रेस्टोरेंट के बाहर 10 से 15 की संख्या में आये अपराधियों ने कटहलबाड़ी के रहनेवाले एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद चाकू से हमला कर दिया.
रेस्टोरेंट गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल का है
वहीं जिस रेस्टोरेंट के बाहर ये घटना हुई है, वो गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल का है. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि वह नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दो भाइयों के साथ बिग डैडी रेस्टोरेंट गया था, जब वह मोटरसाइकिल पार्क कर रहा था, इसी क्रम में 10 से 15 की संख्या में आए लोगों के द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया. वहीं चाकू भी मार दिया गया. इसके बाद आसपास के लोगों और भाई के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
4+