पटना(PATNA): बिहार के फायर बिग्रेड कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सासंद गिरिराज सिंह आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. एक बार फिर गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आगे एक मांग रख दी है. जिससे बिहार की राजनीति गरमा सकती है,और विपक्ष के सामने बहस का एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि नवरात्र पर्व में शिक्षकों को छुट्टी मिले इसके लिए X पर एक पोस्ट किया है.
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए।@NitishKumar
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 27, 2024
गिरिराज सिंह ने सीएम के सामने रखी है ये डिमांड
मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया X माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए लिखा है कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाए.
गिरिराज सिंह पर जदयू के प्रवक्ता ने किया है पलटवार
वहीं गिरिराज सिंह के इस पोस्ट के बाद जदयू ने भी पलटवार किया है जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सोशल मीडिया माध्यम से ही गिरिराज सिंह पर पटवार किया है. अरविंद निषाद ने लिखा है कि मैं माननीय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर उनसे अपनी निजी कोर्स से पटना सहित पूरे राज्य में फलहार व्यवस्था करने की मांग करता हूं. बताते चले कि बिहार सरकार नवरात्र में 2 सरकारी छुट्टी दी है. अब ऐसे में शिक्षक को अलग से छुट्टी के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मांग की है.
4+