बिहार(BIHAR): बेतिया के इंजिनियरिंग कॉलेज कुमारबाग में खाना खाने से 30 बच्चे बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि हॉस्टेल में चिकन चावल बना था. इस दौरान एक छात्र की खाने की थाली में छिपकिली मिली थी. जिसे खाने खाने के बाद सभी बच्चे एक-एक कर बीमार पड़ने लगें किन्ही का सिर घूम रहा था तो, किसी को उल्टी हो रही थी. जिसके बाद मौके पर प्रशासन की मदद से सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
खाना खाने से 30 छात्र पड़े बीमार
वहीं बच्चों के बीमार होने की सुचना मिलने पर एसडीपीओ विवेक दीप और कई थानो की पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली साथ ही सभी बच्चों को सात एम्बुलेंस और एक बस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि डॉक्टर के अनुसार सभी छात्र खतरे से बाहर है.
सभी बच्चे खतरे से है बाहर
इस मामले पर जीएमसीएच के सीनियर डॉक्टर देवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर है. इधर, थोडी राहत मिलने के बाद छात्रों ने बताया कि कॉलेज के खाने में छिपकिली पाई गई थी. जिससे हमारी तबियत खराब हो गई. फिलहाल, सभी छात्र सकुशल है.
मेस संचालक पर छात्र कार्यवाही की कर रहें मांग
बता दें कि कॉलेज प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही से दर्जनों छात्रों की जान आफत में आ गई थी. हालांकि समय रहते पुलिस के त्वरित कार्रवाई से छात्रों की जान बचाई गई है. वहीं दुसरी ओर खाने में छिपकिली मिलने के बाद मेस संचालक पर छात्र कार्रवाई की मांग कर रहें है.
4+