Bihar News:दरभंगा में भीषण अगलगी, लगभग 60 घर जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान, पढ़ें वजह

दरभंगा(DARBHANGA): बिहार के दरभंगा जिले से भीषण अगलगी की घटना हुई है.जहां लगभग 60 घर जलकर खाक हो गया है.पूरा मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भटवन और मधुबन गांव की है. जहां बीती रात 1 बजे हुई भीषण अगलगी से अफरा-तफरी मच गयी.वहीं इसमे करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
पांच घण्टे बाद भी आग पर पूरी तरीके काबू नहीं हो पाई
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गई.करीब पांच घण्टे बाद भी आग पर पूरी तरीके काबू नहीं हो पाई.आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीणों का कोई सामान नहीं बच पाया.वहीं बताया जा रहा है कि बिजली सप्लाई के तार से चिंगारी निकलने की वजह से घर में आग पकड़ लिया.जिसने कई घरों को अपने लपेटे में ले लिया.
अगलगी में करोड़ों का नुकसान
बताया जाता है कि बीती रात पूरे गांव के लोग सो रहे थे. अचानक लगी आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने अपने दमकल और हैंडपम्प के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, इस अग्निशमन विभाग की पहुंची पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही. जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक पूरा जल चुका था. ग्रामीणों का सारा सामान जलकर बर्बाद हो चुका है.
4+