Bihar News:वक्फ बिल लोक सभा में पास होते ही जेडीयू में शुरू हो गई बगावत, गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहा जल्द लेंगे बड़ा फैसला

पटना(PATNA): वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है.संख्याबल के हिसाब से आज राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा.मुस्लिम नेताओं के विरोध के बावजूद जेडीयू ने विधेयक का समर्थन किया है. अब इसको लेकर पार्टी में नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने तल्ख लहजे में कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हमने वक्फ संशोधन बिल को रोकने की पूरी कोशिश की.जेपीसी सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से अपील की लेकिन इसके बावजूद विधेयक पास हो गया.
गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहा जल्द लेंगे बड़ा फैसला
गुलाम रसूल बलियावी ने आगे बिना नाम लिए कहा, 'वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में सेक्युलर और कम्युनल सब नंगे हो गए. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उनके निशाने पर नीतीश कुमार और जेडीयू भी है. हालांकि जज्बात को संजीदा बनाइये और सोशल मीडिया पर लिखने से बेहतर है कि दिमाग से काम लीजिए. जल्दी ही हमलोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, मीटिंग के लिए तैयार रहिये.
4+