देखते ही देखते आग के गोला में तब्दील हुई यात्रियों से भरी बस, भागकर बचाई जान, पढ़ें अगलगी की वजह

मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती बस में आग लग गई और देखते देखते पूरा बस जल गया.जिसके बाद बस में बैठे यात्री भागकर अपनी जान बचाई.पूरी घटना मोतिहारी के पिपराकोठी नेशनल हाइवे फोरलेन की है.
कुछ ही मिनट में बस जलकर हो गई खाक
बताया जाता है कि निजी कंपनी का लग्जरी बस सुपौल से पैसेंजर लेकर दिल्ली के लिए चली थी, इस बीच जब बस मोतिहारी के पिपराकोठी क्रॉस कर रही थी, उसके पहले से ही बस में आग लगी हुई थी.बावजूद चालक जबर्दस्ती बस को भगा रहा था लेकिन पिपराकोठी के बंगरी ओवरब्रिज क्रॉस करते समय बस में पूरी तरह से आग पकड़ लिया. इस बीच बस में सवार सभी यात्री बस से उतार गए और देखते देखते पूरा बस आग से जल कर राख बन गया.
सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया
गनीमत की बात बै कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.घटना में देर रात्रि की बताई जाती है, जहां मौके पर पुलिस पहुंच कर सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.
4+