बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय का गौरव कहे जाने वाले प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम के विकास लिए सरकार ने पहल ली है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 117 करोड़ की लागत से सिमरिया में विकास की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें खास तौर पर स्टील पाइलिंग, सीढी निर्माण एवं पार्क की व्यवस्था की बात कही गई थी. लेकिन जल्द से जल्द सिमरिया का जीर्णोद्धार हो इसके लिए लगातार जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार के मंत्री सिमरिया का दौरा कर रहें है. इसी कड़ी में आज फिर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सिमरिया पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर घाटों का निरीक्षण किया एवं सीढी निर्माण के लिए उपयुक्त जगह को मौके पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा चिन्हित भी किया.
18 माह के लक्ष्य 1 साल में पूरा करने की तैयारी
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि यूं तो 18 माह का लक्ष्य रखा गया है लेकिन बिहार सरकार इसे 1 वर्ष में पूरा करने का प्रयास करेगी. जिससे कि आगे आने वाले धार्मिक उत्सवों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. साथ ही साथ मंत्री संजय झा ने कहा कि सिमरिया में अवस्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण के लिए बिहार सरकार ने पहल की है और आज उसका भी मुआयना किया गया. जल्द से जल्द मुक्तिधाम में भी जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा. मंत्री संजय कुमार झा ने दावा किया है कि अगले वर्ष मार्च तक निश्चित रूप से सिमरिया के स्ट्रक्चर में बदलाव दिखने लगेगा. इतना ही नहीं बिहार सरकार की जो परिकल्पना है उसमें ट्रेनों से गुजरने वाले लोग भी जब सिमरिया गंगा धाम को देखेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी.
4+