बेतिया (BETTIAH) : बेतिया से एक बीजेपी विधायक की जलील होते तस्वीर सामने आई है. कॉलेज परिसर में विधायक को दबँगई करना इसस बार महंगा पड़ गया है. ये मामला नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज की है. जहां बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही क्षेत्र में जलालत का सामना करना पड़ा. जिसका वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने बना लिया. इस वीडियो में कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील वर्मा विधायक को कॉलेज से जलील करते हुए निकाल रहें है. दोनों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक तरफ प्रिन्सपल गुस्से में विधायक को गो गो बोल कॉलेज से बाहर जाने के लिए बोल रहें है दूसरे तरफ विधायक भी चिल्ला रही है. मामला इतना बढ़ गया की कॉलेज के शिक्षकों ने विधायक पर रंगदारी का आवेदन शिकारपुर थाना में दर्ज कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
टीपी वर्मा कॉलेज में बीते दिन दोपहर में विधायक कॉलेज पहुंची थी. कॉलेज में बीएड का प्रैक्टिकल परीक्षा चल रहा है. इस दौरान विधायक आरोप लगा रही थी की कॉलेज में परीक्षा के नाम पर छात्रों से दो दो हजार की वसूली की जा रही है, तो वंही शिक्षकों का कहना था की विधायक को 50 हजार की प्रति मंथ रंगादारी चाहिए. इसलिए वो कॉलेज आकर रंगदारी करती है. मामले में कॉलेज के शिक्षकों ने थाना में आवेदन भी दिया है. बता दें की विधायक ने इसके संस्कृत विद्यालय में ताला जड़ दिया था उस समय भी बहुत हंगामा हुआ था लगातार विधायक विवादों में रह सुर्खिया में रहती है. लेकिन इस बार विधायक को कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ गया. प्रिंसिपल ने विधायक को बेइज्जत करते हुए कॉलेज परिषर से बाहर निकाल दिया है और थाना में रंगदारी का आवेदन भी दिया है.
4+