बगहा(BAGHA):बिहार के बगहा जिले से एक सनसनी फैलानेवाली खबर सामने आई है. जहां रामनगर में पेड़ से 15 वर्षीय नाबालिग का कंकाल लटका हुआ पाया गया है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली रामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को पेड़ से नीचे उतारा. हालांकि कंकाल में सिर्फ नाबालिग लड़की के सर का सिर्फ बाल बचा था. जिससे पता चला कि यह स्त्री का कंकाल है.
अचानक गायब हुई थी 15 बर्षीय नाबालिग
बताया जाता है कि गौनाहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी भगवत मांझी अपनी बेटी के साथ मठिया पंचायत स्थित अनवर खान की भट्टी में काम कर रहे थे. जब वह पानी पीने के लिए कुछ दूरी पर गए हुए थे, इसी दौरान उनकी बेटी गायब हो गई. शाम को वापस वह अपने घर पहुंची और वह रात भर परेशान थी. सुबह हुआ तो घर के पास के स्थित पुल के पास टहलने निकली और अचानक गायब हो गई. काफी खोजबीन की गई लेकिन बेटी नहीं मिली.
पुलिस ने कई दिनों बाद बरामद किया कंकाल
जिसके बाद 15 दिसंबर को रामनगर थाना में थाना कांड संख्या 580/23 दर्ज कराया गया.जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. अस मामले में आज उसके कंकाल को बरामद किया गया है. थाना कांड में पोक्सो एक्ट अंतर्गत धाराएं भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मृतिका के पिता भगवत मांझी ने भट्टी में काम करने वाले मजदूर पारस यादव, सिपाही पासवान और इनूस मिया को आरोपित किया गया है और उक्त पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है.
4+