Bihar Breaking: सीतामढ़ी में ट्रक और टेंपो में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 6 घायल

बिहार: बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप ट्रक और टेंपू की टक्कर में तीन लोगो की मौत हो गई. वही अन्य सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी ले फरार हो गया. वही घटना की सूचना पर पहुंची 112, मेहसौल ओपी पुलिस द्वारा जख्मी को अपने वाहन से सदर अस्पताल लाया गया. मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो. समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशों खान, रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री सजीदा खातून के रूप में की गई है. वही अन्य जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है.
इधर सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए है. बता दे की घायल व्यक्ति दरभंगा से इलाज करा कर लौट रहे थे. वहीं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से टेंपो पकड़ कर घर जा रहे थे. टेंपू सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से सोनबरसा की तरफ जा रही थी.इसी दौरान ये हादसा हुआ.
4+