बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में एक परिवार को छेड़खानी का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब आरोपी मनचले ने अपने पड़ोस में रहने वाली छात्रा और उसकी चाची की जमकर पिटाई कर दी. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गराय गांव की है. उक्त घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है की गराई गांव निवासी एक इंटरमीडिएट की छात्रा को उसके ही परोस में रहने वाले प्रियांशु कुमार नाम के युवक के द्वारा लगातार परेशान किया जाता रहा है और छात्रा के अनुसार प्रियांशु कुमार के द्वारा उसे कॉलेज जाने समय अपहरण करने की भी धमकी दी जा रही है.पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि बीते शाम जब उसके परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे, उसी वक्त प्रियांशु शराब के नशे में अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा.छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रियांशु कुमार ने छात्रा की पिटाई शुरू कर दी और मौके पर जब उसकी चाची उसे बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा मंसूरचक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.पुलिस लगातार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है, और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्ववासन दे रही है.
4+