पश्चिम चम्पारण(CHAMPARAN): बिहार में शराब तस्करों की दादागिरि तो आये दिन देखने को मिलती है. यहां खुलेआम अवैध शराब बनाया और बेचा जाता है. जिसको पीकर कई लोगों की मौत होती है. लेकिन फिर भी इन पर सरकार की ओर से नकेल नहीं कसा जा रहा है. इनके हौसले किस तरह से बुलंद है कि ये लोग पुलिस प्रशासन को जूते की नोंक पर रखते हैं. शराब तस्करों की दादागिरी अब इतनी बढ़ गई है कि ये लोग छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ही उल्टा हमला कर देते है.
छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
आपको बताये कि 17 मई बुधवार को शराब तस्करी की सूचना उत्पाद विभाग की टीम को मिली थी. जहां छापेमारी करने पहुंची टीम के दो जवानों को तस्करों ने बंधक बना लिया.जिसकी सूचना पर जिला पुलिस ने बंधक बने दोनों पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया. दरअसल जीतपुर बंजरिया से शराब की खेप जाने की सूचना उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड विजय साह को मिली थी. जो एक चालक के साथ सादे लिबास में नगर थाने के सिरिसिया डाला के पास पहुंचे.
दो गिरफ्तार 12 पर प्राथमिकी दर्ज
जैसे ही दोनों सिरिसिया ढाला पहुंचे, तो कुछ लोग शराब के साथ दिखाई दिए. जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे लोग भागने लगे. जिनका पीछा पुलिस के जवान करने लगे. इसी क्रम में नगर थाने के पिपरिया सरेह में शराब के धंधेबाजों ने दोनों पुलिस कर्मियों को पकड़ लिया.और मारपीट की. इस मामले में स्थानिय पुलिस ने भरत यादव नाम के शराब तस्कर के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
4+