पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. जिससे नीतीश कुमार को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आरसीपी सिंह तो पटना में सुहेली मेहता ने जदयू छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में आरसीपी सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सम्राट ने नीतीश सरकार पर जमकर निशान साधा. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी पूर्व मंत्री मंगल पांडेय के अलावे नवल किशोर यादव, जनक राम भी मौजूद थे.
ये हमारी घर वापसी है- सूहेली मेहता
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सूहेली मेहता ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनना हमारी घर वापसी है. उन्होंने आगे कहा कि जनता दल यू अब संगठन की पार्टी नहीं रही वहां एक विचारधारा की पार्टी बनकर रह गई है. सुहेली मेहता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को कार्यों पर भरोसा दिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है.
2024 में केंद्र में कोई नहीं है वैकेंसी
पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी इस समारोह के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि सुहेली मेहता के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी, वही रेणु देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिना नाम लेते हुए हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग दिन में ही 2024 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन 2024 में केंद्र में कोई वैकेंसी ही नहीं है.
कई दलों के लोग बीजेपी में होंगे शामिल- मंगल पांडे
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सुहेली मेहता को बीजेपी में शामिल होने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज के दिन बीजेपी का जाना धार बढ़ते जा रहा है, जब से सरकार से बाहर हुए हैं हमारे बिहार का और जनधरा बढ़ा है. मंगल पांडे ने कहा बिहार में 2025 बीजेपी की ही सरकार बनेगी और आने वाले दिनों में कई दलों के लोग बीजेपी में शामिल होंगे.
2025 में बीजेपी मजबूती के साथ सरकार बनाएगी- सम्राट चौधरी
सुहेली मेहता को पार्टी की सदस्यता दिलवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 43 सालो में से बिहार का 21 वा में नेता हूं जो बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. लेकिन दूसरे दलों में ऐसा नहीं है. वहाँ एक राजा होता है बाकी सब प्रजा होते है. अब 2025 में बीजेपी मजबूती के साथ सरकार बनाएगी.
4+