भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड के पास शुक्रवार 9 जून को अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को अचानक गोली मार दी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं गोली मारकर आरोपी मौके पर से फरार हो गये.
अपराधियों ने एक व्यक्ति को अचानक गोली मारी
इस फायरिंग में मुन्ना यादव गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको ग्रमीणों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने माले की गंभीरता को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया है. घायल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव के रहनेवाले है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव को पिठ में लगी गोली आर-पार हो गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.
4+