पटना(PATNA): पुल हादसे पर सम्राट चौधरी के सीएम नीतीश कुमार पर बयान के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा है. और कहा है कि उनकी बातों को नोटिस करने की जरुरत नहीं है. ये पगड़ी बांध के घूमते रहे, जनता सब समझती है. महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है, प्रधानमंत्री का बेरोजगारी हटाने का जुमला कहां गया. जनता पूछ रही है उनके साथ जो वादा किया गया वो पूरा क्यों नहीं हुआ.
सम्राट की बातों को नोटिस करने की जरुरत नहीं है- उमेश कुशवाहा
वहीं आगे कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाना रह गया है. ये लोगों जिस तरीक से हंगामा कर रहे हैं. ये स्थिति देश में इमरजेंसी जैसी है. बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र को तार-तार कर रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सबको जवाब मिलेगा
4+