पटना(PATNA): राजधानी पटना में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी हटाओ देश बचाओ जन सत्याग्रह मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यालय से हिंदी भवन तक की सैकड़ों कार्यकर्ता मार्च शामिल होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा
इसके माध्यम से कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. और कहा मौजूदा केंद्र सरकार में महंगाई बेरोजगारी, निजी संपत्तियों को बेचने का काम हो रहा है. ये सरकार किसान विरोधी है. जब तक ये सरकार सत्ता से नहीं हटेगी, तब तक देश में महंगाई चरम पर रहेगी. गरीबों के साथ अन्याय होता रहेगा. किसानों को फसल की उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाएगा. यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है.
4+