सुपौल(SUPAUL): आरजेडी और जदयू नेता बिहार में लगातार विवादित बयान देते रहते हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान के बाद एक ओर राजद नेता का विवादित बयान सामने आया. निर्मली में राजद राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर परिचर्चा के दौरान भारत देश में रह रहे ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया.
ब्राह्मण भारत देश के नहीं है- यदुवंश
यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं है. इनके डीएनए की जांच से ये खुलासा हुआ है. इन्हें उस वक्त वहां से भगाया गया और ये सभी भारत आये हैं. इसके आगे कहा कि ये सभी हमें आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. ये लोग फूट डालने का काम करते हैं. अब इन्हें यहां से भगाना होगा.
पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने यदुवंश का जताया विरोध
इस बयान के बाद पूर्व मंत्री नीरज बबलू विरोध करते हुए कहा कि राजद के नेताओं को अपने सलाहकार मनोज झा से पूछना चाहिए कि वो कहां से आये हैं. मनोज झा और संजय झा ही इसे ठीक से लोगों को बता सकते हैं. ब्राह्मण हमारे देश के निवासी हैं. ब्राह्मण हमे संस्कार सिखाते हैं. और राजद नेता उन्हें भगाने की बात करते हैं. इन लोगों को अब बाहर निकालने की जरूरत है. जो समाज में द्वेष फैलाते हैं.
4+