मोकामा(MOKAMA): मोकामा और बेगूसराय के लाखों लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाला राजेन्द्र सेतु अब जर्जर हो चुका है. बेगूसराय से पटना की ओर आने वाली हजारों गाड़ी इस पुल पर आवागमन करती है . ऐसे में अब पुल जर्जर होने के कारण लोगों को हादसे का डर सताने लगा है. पुल में कई जगह गड्ढे बन गए हैं जिससे हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और खास कर बाइक सवार इस दुर्घटना के शिकार होते हैं . लेकिन अब यह परेशानी दूर होने वाली है जर्जर पुल को देखते हुए पथनिर्माण विभाग के द्वारा मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं राजेन्द्र सेतु के मरम्मती कार्य को लेकर 27 दिसंबर की रात 10 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक सेतु पूरी तरह से बंद रहेगा. इस समय गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा. ताकि मरम्मत के कार्य में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
सेतु पर होगा मरम्मत का कार्य
बताते चलें कि कुछ समय से मरम्मत का कार्य चल रहा, जिसे लेकर समय-समय पर राजेन्द्र सेतु में ढलाई का काम किया जाएगा. कंपनी के अभियंता अजय कुमार और रेलवे के अधिकारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे के बाद ही गाड़ियों का आवागमन सामान्य हो पाएगा .
4+