जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद के सोनवा गांव में शादी का खाना खाने से चार परिवार के लगभग आठ लोग बीमार हो गए. सभी डिहाइड्रेशन, वोमिटिंग और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.वहीं सभी की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. वहीं इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
8 लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है
वहीं सदर अस्पताल में भर्ती 8 लोगों में लोगों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक लड़की की शादी थी,जिसमें सभी लोगों ने खेसारी का साग खाया था और वही खाने के बाद से सभी लोगों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी.वहीं साग खाकर सभी लोग देखते ही देखते फूड पॉइजनिंग की चपेट में आने लगे, उनकी हालत को बिगड़ता देख सदर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज जारी है.वहीं इस घटना से परिवार के लोग काफी परेशान हैं.
4+