आरा (ARRAH) : बिहार में माफियाओं को कानून और प्रशासन का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. बालू माफिया बेखौफ घूम रहे हैं. अब पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनपर कार्यवाई शुरू कर दी है. भोजपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा पिछले 2 दिनों से बालू माफियाओं पर कार्रवाई चल रही है. जिसे लेकर बालू माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है. जहां एक तरफ ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर लगभग चार करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया है. वहीं दूसरी तरफ अब अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं पर भी जिला प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है.
सात पोकलेन जब्त और 6 करोड़ जुर्माना
कोईलवर थाना क्षेत्र और बड़हरा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिलाधिकारीयों के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान एस डी एम आरा सदर,एस डी पी ओ आरा,जिला खनन पदाधिकार सही कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस छापेमारी अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने सात पोकलेन को जब्त किया और लगभग 6 करोड रुपए जुर्माना लगाया है. वही जब्त सभी पोकलेन को जिला प्रशासन ने कोईलवर थाना भेज दिया है. साथ ही कई पोकलेन चालकों को हिरासत में लिया गया है.
दियारा क्षेत्र में भगदड़
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू के अवैध धंधे में लिप्त बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. वही दूसरी तरफ लगातार चल रहे इस अभियान से सरकार को राजस्व की क्षति होने से बचाया जा रहा है. इस छापेमारी की सूचना मिलते ही दियारा क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति भी देखी गई.
4+