पटना (PATNA): पटना से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां हत्या करने वाला मुख्य आरोपी स्वयं पुलिस के समक्ष आकर अपना गुनाह कबूलता है. आरोपी की यह बात सुन थाना प्रभारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. साथ ही थाने में मौजूद सभी के मुंह खुले के खुले रह गए. जानिए क्या है पूरा मामला जान कर आप भी रह जाएगें हैरान.
दरअसल बुधवार को एक हत्या का आरोपी गनवर यादव खुद चलकर पत्रकार नगर थाना पहुंचा. जहां उसने पुलिस के सामक्ष कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. मैंने हत्या की है. जिसके बाद उसने बताया कि खगड़िया के मानसी थाना के चुकती गांव में साल 2021 में हुई किसान की हत्या का वह मुख्य आरोपी है. आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने लाठी-ठंडे से पीट-पीटकर रोहित यादव की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पटना के पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने मामले की सच्चाई जानने के लिए मानसी थाना कॉल कर मामले की जानकारी ली, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना में मौजूद सभी के उड़े होश
पत्रकार नगर की पुलिस ने बताया कि आरोपी की बात सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे. पहले तो हमें लगा कि वह कोई पागल व्यक्ति है जो बिना कुछ सोचे समझे यह सारी बाते बोल रहा है. लेकिन थोड़ी देर बाद जब पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली गई तब पुलिस हरकत में आई. थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि आरोपी को मानसी थाना को सौप दिया गया है. मानसी थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. हालांकि आरोपी द्वारा हत्या के डेढ़ साल बाद आरोप को कबूलने की क्या वजह हो सकती है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
4+