मुजफ्फरपुर (MUJJAFARPUR) : मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. जहां रातों-रात एक परिवार उजड़ गया. एक घर में आधी रात को अचानक आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई. वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र की राम दयालु स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार घर में सो रहा था जिसके बाद घर में अचानक आग गई. देखते ही देखते इस आग ने भयावह रूप ले लिया. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. घायलों का इलाज SKMCH में चल रहा है. फिलहाल आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो रहा था. अचानक घर में आग लग गई ,तीन कमरे का सारा सामान जल गया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे. वही बच्चे आग में ही फंस गए. जिससे उनकी मौत हो गई. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर कई दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMH भेज दिया गया है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
इस घटना के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है. मृतकों की पहचान नरेश राम की 17 साल की बेटी सोनी कुमारी , 12 साल की अमृता कुमारी , 8 साल की कविता कुमारी और 6 साल की शिवानी कुमारी के रूप में हुई है.
4+