पटना (PATNA) : बिहार के शिक्षक सरकार द्वारा बनाए गए नयी नियमावली से खुश नही हैं. जिसके खिलाफ पटना में मजदूर दिवस के मौके पर नियोजित शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. यह मार्च नई शिक्षक नियमावली के विरोध में निकाली गई. हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक मार्च करते हुए डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे. जिस दौरान शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. मगर जिलाधिकारी के कार्यलय में ना होने के कारण शिक्षक ज्ञापन नहीं दे पाए.
क्या हैं शिक्षकों की समस्या
शिक्षकों का कहना था सरकार मनमानी कर रही है. ये बार-बार नियमावली चेंज कर शिक्षकों को प्रसारित करने का काम करती है. शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा हर काम करना पड़ता है, महिला शिक्षकों ने कहा कि सरकार को इसमें बदलाव करना पड़ेगा अन्यथा वो ये आंदोलन जारी रखेंगे.
बिना किसी शर्त के दे मंजूरी
शिक्षकों ने मांग की है कि सभी कार्यरत शिक्षकों को बिना किसी शर्त के नयी नियमावली में समाहित किया जाए साथ ही वेतन निर्धारण के स्ट्रक्चर को राज्यकर्मी के अनुरूप निर्धारित किया जाये.
4+