पटना(PATNA): पीएफआई को लेकर आईजी खुफिया विभाग के पत्र सभी जिलों के पदाधिकारियों को भेजे जाने के बाद सियासत भी होने लगी है. इस मामले पर अलग-अलग पार्टी के नेता अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पत्र को लेकर बीजेपी नेता ने कहा बिहार आतंकी और जिहादी मानसिकता वाले लोगों का पनाहगाह तो नहीं बनता जा रहा है? पीएफआई का खुलासा तो पहले से है ही अब बिहार के मुस्लिम युवा- युवतियों से ऑनलाइन जिहादी मीडिया नेटवर्क से जुड़ने का ओपन कॉल किया जा रहा है. यह गंभीर चिंता की बात है. ऐसे देश विरोधी तत्वों पर सख्ती से लगाम जरूरी है.
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने क्या कहा
वहीं पत्र को लेकर कांग्रेस जेडीयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में जबसे नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली है तब से राज्य में कानून का राज स्थापित करने की उनकी पूरी कोशिश रही है. जो लोग गड़बड़ करते हैं सरकार उन पर करवाई भी करती हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सतीश नाथ तिवारी ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सतीश नाथ तिवारी ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं है. यदि धर्म की आड़ में कोई गड़बड़ करता है उस पर करवाई भी होती है और हमारे देश में आईबी का गठन इसीलिए किया गया है कि कोई भी गड़बड़ करें आईबी उस व्यक्ति को चिन्हित कर सरकार को रिपोर्ट समिट करें. लेकिन धर्म के आधार पर किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं.
क्या है मामला
देशभर में पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने का अंतर्रष्ट्रीय साजिश रचने वालों ने एक नया प्लान तैयार किया है. आतंक के इस प्लान बी में निशाने पर पढ़े-लिखे मुस्लिम युवाओं के अलावा मीडिया भी है, जिसे जिहादी मीडिया का नाम दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय को इनपुट मिला है कि एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश के तहत बिहार के पढ़े-लिखे मुस्लिम युवाओं को बरगलाकर और प्रलोभन देकर इस मिशन में शामिल करने की बड़ी साजिश रची जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस इनपुट के आधार पर बिहार के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है.
पुलिस को मिला ये इनपुट
पुलिस मुख्यालय को मिले इनपुट के अनुसार हाल ही में इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि “मुस्लिम भाइयों और बहनों, क्या आप जिहादी मीडिया में काम के लिए तैयार हैं, तो आइए, मुजाहिद उलमा और उमरा की बातों को सभी भाषाओं में अनुवादित और संपादित कीजिए.” इसमें कहा गया है कि “मीडिया इस हाफ ऑफ द जिहाद”. बिहार पुलिस मुख्यालय को आशंका है कि बिहार में कोई बड़ी साजिश रची जा रही है, लिहाजा सतर्क रहने और सुरक्षात्मक कदम उठाने का अलर्ट जारी किया गया है.
4+