पूर्णिया (PURNIA) : पूर्णिया से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है. जहां पूर्णिया ज़िले के बैसा प्रखंड मध्य विद्यालय में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाए जाने के बाद लगभग 50 से ज्यादा बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ कई और विद्यालयों के बच्चे बीमार हुए हैं. बताया जा रहा है की कृमि की दवाई खाने के 1 घंटे के बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई.
स्थिति का लिया गया जायजा
विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा दवाई खिलाई गई थी. जिसके बाद बच्चों की तबीयत ऐसी बिगड़ी कि शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा इलाज के लिए बैसा प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इमान भी पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया वहीं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों में बायसी एसडीओ कुमारी तोशी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का भी जायजा लिया है.
अस्पताल परिसर में लोगों का जमावड़ा
बता दें कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वही बच्चों की स्थिति में सुधार हो रही है. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों का जमावड़ा लग गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण इलाज में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी और अमौर प्रखंड के मध्य विद्यालय खरहिया मैं भी बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने की बात सामने आई जहां परिजन अभिभावकों ने बच्चों को लेकर सीधे विद्यालय पहुंचे इसके बाद अभिभावकों के द्वारा बच्चों को अस्पताल लाया गया.
4+