नालंदा (NALANDA): बिहार के नालंदा जिले में एक सरकारी स्कूल में बुधवार को एल्बेंडाजोल और फाइलेरिया की गोली खाने से अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ गई. मामला अस्थावां प्रखंड स्थित अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय का है. जहां के बच्चों को आज एल्बेंडाजोल और फाइलेरोया की गोली खिलाई गई थी.जिसके बाद 20 से अधिक बच्चें हुए बीमार हो गये.
20 से अधिक बच्चें हुए बीमार
जानकारी के मुताबिक एल्बेंडाजोल और फाइलेरिया की गोली खाने के आधे घंटे के बाद बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, और एक एक कर करीब 20 बच्चें बीमार पड़ गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने स्कूल कर्मियों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं कुछ बच्चों को निजी क्लीनिक में उनके परिजन ले गये
जानें प्रिंसिपल ने क्या कहा
वहीं इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीधर पासवान ने बताया कि आशा कार्यकर्ता जीविका दीदी की ओर से विद्यालय में बच्चों को एल्बेंडाजोल और फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी. दवा खिलाने के कुछ मिनट बाद कुछ बच्चों को दस्त होने लगी, इसके बाद कुछ बच्चे जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे, इसके बाद अस्थावां रेफरल अस्पताल को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस स्कूल पहुंचा और बच्चों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
डॉक्टर ने दी ये जानकारी
रेफरल अस्पताल के डॉक्टर संदीप पाटिल ने बताया कि फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट होते हैं, जिसमें उल्टी और बुखार आना स्वाभाविक है. एक बच्चे को उल्टी के लक्षण आ रहे थे, बाकी बच्चों में ऐसी कोई लक्षण नहीं है. ऑब्जरवेशन के लिए बच्चों को रखा गया है. कुछ समय बाद सभी बच्चों को रिलीज कर दिया जाएगा. वही बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और शिक्षक को स्कूल में ही घेर लिया, हालांकि मौके पर पहुंची अस्थावां थाना की पुलिस ने आक्रोशितो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
4+