बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में 17 अवर निरीक्षक को नई जिम्मेदारी मिली है. इन्हें अब दरोगा से इंस्पेक्टर बना दिया गया है. इस प्रमोशन के लिए पिछले 15 सालों से इंतेजार किया जा रहा था. बिहार पुलिस मुख्यालय में लगभग 15 वर्षों से प्रमोशन पर मानो ग्रहण लगा हुआ था. अब बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी की पहल पर पूरे बिहार में लगभग 1000 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर में प्रमोशन देकर सरकार और डीजीपी ने नई जिम्मेदारी सौपी है.
पुलिस विभाग में खुशी का माहौल
इसको लेकर बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि अब ओम एवं की मुसीबत का तेजी से निष्पादन होगा और सभी 17 हो सब इंस्पेक्टर को भी काम करने में सरकार के द्वारा प्रोत्साहन दी गई है. एसपी ने बताया है कि बेगूसराय जिले के लिए आज बहुत बड़ी उपलब्धि है जहां 36 स्थान में पदस्थापित कल 17 सब इंस्पेक्टर को आज इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति दी गई है. इसको लेकर पुलिस विभाग में खुशी का माहौल बना हुआ है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अब बेगूसराय जिले में जितने भी केस पेंडिंग थे उसके काम में भी तेजी आएगी और जो थाने पर फरियादी फरियाद लेकर जाते थे उसमें अब कमी आएगी.
4+