बेगूसराय (BEGUSARAI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज बिहार के 9 जिलों सहित देश के 91 एफएम स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. जिनमे बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान शामिल हैं. इस दौरान बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 100 वाट आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर का अनावरण कर ट्रांसमीटर केंद्र का बटन दबाकर उद्घाटन किया गया. पीएम ने कहा कि बेगूसराय में एफएम न सिर्फ मनोरंजन का साधन बनेगा बल्कि बेगूसराय के लिए एक लाइफ लाइन बनेगा.
देश को मिलेगी नई ताकत
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कहा कि ये लोगों के संचार कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि एफएम देश की सभी भाषाओं को जोड़ने का काम करेंगी. यह संवाद के जरिए देश को नई ताकत देता रहेगा
4+