पटना (PATNA): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने गुरुवार को हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी के महासचिव अरूण सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा ने पुलिसिया कार्रवाई और राज्य सरकार के तानाशानी रवैये की कड़ी निन्दा की है. साथ ही उन्होंने इस लाठीचार्ज में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
उच्च स्तरीय जांच समिति का किया गया गठन
इस जांच समिति में जेपी नड्डा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है. जो लाठीचार्ज की घटना की जांच करेंगे और रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देंगे. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.
भाजपा द्वारा निकाला गया था पैदल मार्च
बता दें कि गुरूवार को बीजेपी द्वारा राज्य में शिक्षकों को नियोजित राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर पैदल मार्च निला था. लेकिन जैसे ही भाजपा समर्थकों की भीड़ डाकबंगला चौराहा पहुंची. पुलिस की ओर से उनको आगे बढ़ने से रोका जाने लगा. जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया, उग्र भीड़ को सामने देख पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर दिया गया. जिसमें एक कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी. और कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता घायल हुआ थे.
4+