पटना(PATNA):दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कोसी उपधारा में गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान नाव हादसा हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त नाव पर 8 लोग सहित 2 बाइक था. हादसे के बाद 7 लोग किसी प्रकार तैर कर बाहर निकल गए, लेकिन 23 वर्षीय युवक राजा अब तक लापता है. वही स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को पानी से निकाला गया, लेकिन, युवक अभी तक पानी में लापता है. गोताखोर की टीम युवक की तलाश में जुटे हैं.
लापता की हुई पहचान
सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पहुंचकर कैम्प कर रहे है. वहीं नाव हादसे की खबर से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. लापता युवक राजा कुमार राय की पहचान गोलमा निवासी विंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.
नाव पर सवार थे 8 लोग
स्थानीय प्रमोद कुमार बताया कि नाव से लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ. नाव पर कुल 8 लोग सवार थे. सात लोगो को बचा लिया गया है और 2 मोटरसाइकिल थी उसको भी निकाल लिया गया है. बाकी की एक राजा जिसकी उम्र 23 वर्ष है उसकी तलाश की जा रही है
कुशेश्वर स्थान पूर्वी के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि घटना के 15 मिनट के अंदर ही सूचना मिली, जिसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे. बाकी सभी लोगो को बचा लिया गया है, एक की तलाश अभी तक जारी है.
रिपोर्ट ऋषि नाथ
4+