BIHAR NEWS : पटना में दिनदहाड़े धाएं धाएं: अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारी, 1 की मौत


पटना(PATNA) : राजधानी में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. बेलगाम अपराधियों ने पटना में सरेआम मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नौबतपुर थाने के कोरावां गांव में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी है.वारदात में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की पहचान नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई है. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी पप्पू कुमार है.
4+