बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि दिनदहाड़े किसी को भी गोली मार देते हैं. ताजा मामला बेगूसराय का है जहां अपराधियों ने घर में सो रहे आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. आरजेडी नेता अनिरुद्ध चौधरी प्रखंड स्तरीय सक्रिय नेता थे. बता दें कि यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के मसुदनपुर दियारा इलाके की है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि अनिरुद्ध घर के बाहर खाना खाने के बाद सो रहे थे. तभी कुछ अपराधियों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. और मौके से फरार हो गया. परिजनों का कहना है कि अनिरुद्ध चौधरी का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. हालांकि अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए तहकीकात कर रही है.
4+