मंईयां सम्मान योजना: तुरंत करा लें ये काम नहीं तो इस महीने फिर अटक जाएगी योजना की राशि

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए जरूरी खबर है. अगर अभी भी जिन लाभुकों ने अपने बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया है,जिसका भौतिक सत्यापन अधूरा है, बैंक खाता एक्टिव नहीं है तो तुरंत करा लें नहीं तो इस माह की मंईयां योजना की राशि अटक सकती है. क्योंकि इसको लेकर सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे. अब अगर लाभुक के दस्तावेजों में गलती होगी या बैंक खाता एक्टिव नहीं होगा तो इश महीने की राशि उनके खाते में नहीं भेजी जाएगी. इसके साथ ही इस माह से अब उन्हीं लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा जो एकल बैंक खाताधारी हैं.
इन महिलाओं की योजना सूची से हटाया जाएगा नाम
वहीं मंईयां योजना को लेकर सरकार का कहना है कि अगर कोई महिला लगातार तीन किस्तों के लिए सत्यापन में विफल रहती है या उसके दस्तावेज अधूरे रहते हैं, तो उसका नाम योजना सूची से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि योजना की राशि वास्तविक जरूरतमंद और पात्र महिलाओं तक पहुंचे. इसके जरिए फर्जी लाभार्थियों और दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने वालों को बाहर किया जा सकेगा.
जानिए किन महिलाओं को अप्रैल 2025 से नहीं मिलेगा पैसा
4+