धत्त तेरी! कुत्ते और बकरी के विवाद में खूंखार बने इंसान, जमकर हुआ सिर फुटव्वल, 28 लोग गिरफ्तार

रोहतास(ROHTAS): अब तक आप लोगों ने जमीन विवाद में पथराव या मारपीट देखी होगी या बच्चों के विवाद में बड़े शामिल हो जाते हैं, जो एक भयावह रूप ले लेता है, लेकिन बिहार के रोहतास जिले से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कुत्ते और बकरी के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं 28 लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला रोहतास नासरीगंज के मरोझीया गांव में कुत्ता तथा बकरी के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं.वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मरीझिया गांव में एक पालतू कुत्ते ने एक बकरी को काट लिया.इसके बाद बकरी के मालिक ने कुत्ते की पिटाई कर दी.जिससे कुत्ता का मालिक नाराज हो गया और मारपीट शुरू हो गई.
दोनो पक्षों में जमकर हुआ सिर फुटव्वल
देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिए.पथराव में कई लोगों का सिर फट गया. लोग अपने घरों के छत के ऊपर से पत्थरबाजी करने लगे.ऐसे में कई सामान्य लोगों को भी चोट लगी है.कुत्ता और बकरी के विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि इंसान एक दूसरे से भीड़ गए.वहीं सूचना मिलने पर नासरीगंज के अलावा आसपास के थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है.गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.दोनों पक्षों से 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.जिसके बाद भी गांव में तनाव बना हुआ है.
4+