कटिहार (KATIHAR) : बिहार साइबर अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है. अक्सर लोग इसका शिकार होते नजर आ रहे है. स्तिथि ऐसी है कि आम से लेकर खास तक कोई इससे नहीं बच पा रहा. साइबर अपराधियों ने मानो लोगों के नाक में दम कर रखा है. आज के समय में हर कुछ डिजिटल होने के वजह से लोगों की अकाउंट सिक्युरिटी खतरे में है. इन बढ़ते मामलों को देख कर पुलिस भी ऐसे गिरोह की तलाश में जुट गई है. इसी कड़ी में बिहार के कटिहार में साइबर नेटवर्क के तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार तीन शातिरों से 90 अलग-अलग बैंकों के एटीएम, 23 नकली थम्ब इम्प्रैशन, 6 आधारकार्ड की कॉपी-, 109 अलग अलग बैंकों के पासबुक और 1 चेकबुक बरामद किया गया है.
इंटेलीजेंस की सूचना पर गिरफ़्तारी
कटिहार के बरारी और मनिहारी थाना क्षेत्रों से साइबर टीम ने की गुप्त सूचना पर ठगों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को इंटेलीजेंस की सूचना पर गिरोह के मुख्य शातिर को कटिहार के कुर्सेला स्तिथ समेली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर थाना इंचार्ज सह पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन की माने तो गिरफ्तार शातिर सभी साइबर अपराधी चिन्हित ग्रामीण इलाके में आधार अपडेट करने-बैंक खाता खोलने-सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का ठग करते थे.
लोगों के खातों से निकाले जा रहे थे पैसे
ये लोग आधार कार्ड-पहचानपत्र और उनकी फिंगरप्रिंट प्राप्त कर बैंक में खाता खोलने के बाद बिहार और पश्चिमबंगाल के साइबर अपराधियों को हवाले उनके कोड को बेच डालते थे.इन गिरफ्तार 3 अपराधी में से जितेंद्र साह मनिहारी थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलता था. जो इस अपराध से जुड़कर लोगो के बैंक खाते से रुपये निकाल लेता था. इन सभी गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल के साइबर अपराधियों से जुड़ा है जहां पुलिस चिन्हित अन्य अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रयास में जुड़ी है.
4+