मोतीहारी(MOTIHARI): मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 11 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी किसी बड़ी डैकती की योजना बना रहे थे.
घटना के संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की गुप्त सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी जमा हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के साथ ही अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पुल के पास छापेमारी कराई गई. इस दौरान वहां मौजूद 11 युवकों को पुलिस हिरासत में ली. जब हिरासत में लिए युवकों की तलाशी ली गई तो उसके पास से चार देशी कट्टा, 13 गोली, आठ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ. जब अपराधियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि सभी डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे. एक साथ 11 अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. एसपी ने बताया की इस उपलब्धि में शामिल पुलिस अधिकारी से लेकर जवान तक को पुरस्कृत किया जाएगा. कारण बड़े पैमाने पर अपराधियों की गिरफ्तारी की है और बड़ी घटना होने से बचा लिया है.
4+