10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार की सहायता राशि, सीएम ने किया 1000 करोड़ का DBT ट्रांसफर


पटना(PATNA):बिहार में महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की.मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विशेष समारोह में सीएम ने DBT के जरिए कुल 1000 करोड़ रुपए भेजे.इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.सरकार के अनुसार, इससे पहले 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए की मदद प्रदान की जा चुकी है.
सीएम ने किया 1000 करोड़ का DBT ट्रांसफर
आज की किस्त के साथ यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 50 लाख हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उत्थान को लेकर शुरू की गई यह योजना अत्यंत प्रभावी साबित हुई है और इससे महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने तथा आर्थिक रूप से मजबूत होने में मदद मिली है.
महिलाएं अपनी सफलता की कहानियां साझा करती दिखी
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की महिलाएं अपनी सफलता की कहानियां साझा करती दिखी. उनका कहना है कि यह सहायता राशि उनके स्वयं के रोजगार, कपड़ा दुकान और अन्य आर्थिक गतिविधियों को गति देने में बेहद महत्वपूर्ण रही है.मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में DBT ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की गई.इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार और मुख्य सचिव मौजूद रहे.
4+