मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने पर बवाल, सैकड़ों महिलाओं का प्रदर्शन


नवादा(NAWADA):बिहार के नवादा जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार रुपए की राशि नहीं मिलने से महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला.सिरदला प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय में मंगलवार को सैकड़ों महिलाएं जमा हो गई और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.धीरे-धीरे स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई.
योजना का पैसा नहीं मिला, महिलाओं में बढ़ा आक्रोश
सरकार द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजने की घोषणा के बाद जिलेभर में महिलाएं अपने नाम जुड़वाने के लिए जीविका कार्यालयों के चक्कर लगा रही है लेकिन सिरदला में बड़ी संख्या में महिलाओं ने आरोप लगाया कि आवेदन देने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. इसी कारण नाराज महिलाएं आज सुबह जीविका कार्यालय पहुँचीं और जोरदार हंगामा किया.
फॉर्म के नाम पर 50–100 रुपए वसूली का आरोप
महिलाओं ने बताया कि जीविका कर्मियों ने उनसे फॉर्म भरने के नाम पर 50 से 100 रुपए तक वसूले, लेकिन इसके बावजूद उन्हें योजना में शामिल नहीं किया गया. महिलाओं का कहना है कि यह सीधे-सीधे ठगी का मामला है, और जिले में इस तरह की शिकायतें लगातार बढ़ रही है.
जीविका कर्मी मौके से फरार, महिलाएं सड़क पर उतरीं
हंगामा बढ़ता देख जीविका कर्मी ऑफिस छोड़कर फरार हो गए. इससे महिलाओं का गुस्सा और भड़क गया. इसके बाद महिलाएं सिरदला बाजार पहुँचीं और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया.जाम के कारण कई घंटों तक बाजार में आवाजाही प्रभावित रही.
प्रखंड कार्यालय में दिनभर अफरा-तफरी
अचानक हुए प्रदर्शन ने प्रशासन को भी हैरान कर दिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा. महिलाएं बार-बार मांग कर रही थी कि जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो और योजना की राशि उन्हें तुरंत उपलब्ध कराई जाए.
मामला बड़े घोटाले का संकेत?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में सैकड़ों महिलाएं ऐसे ही ठगी का शिकार हो चुकी है. फॉर्म भरने से लेकर नाम जुड़वाने तक की प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगातार सामने आ रहे है, जिससे यह मामला बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है.
4+