Ranchi-प्रधानमंत्री मोदी की झारखंड यात्रा और राजधानी रांची में उनके भव्य रोड शो को लेकर भाजपा सांसद संजय सेठ ने राजधानी वासियों को अपने अपने छतों से टार्च जलाकर स्वागत करने का आह्वान किया है, संजय सेठ ने कहा कि यह राजधानी वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि भैया दूज के दिन हम सबके भैया का रांची आगवन हो रहा है, उस क्षण को यादगार बनाने के लिए आप सब अपने अनपे छतों से उनका भव्य स्वागत करें. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे को लेकर एक बड़ा उलटफेर हुआ है. अब पीएम मोदी अपनी पूर्व निर्धारित 15 नवम्बर के बजाय 14 नवम्बर को ही रांची पहुंच जायेंगे और इसके साथ ही रांची में उनका एक रोड शो भी होगा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शुरु होकर यह रोड शो राज्यपाल भवन तक जारी रहेगा और राज्यपाल भवन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा.
जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे पीएम मोदी
15 नवम्बर की सुबह पीएम मोदी राजधानी स्थित जेल चौक पर भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्धान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय में भगवान बिरसा को पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से भगवान बिरसा की जन्म स्थली खूंटी जिले का उलिहातू गांव के लिए निकल जायेंगें. जहां वह बिरसा कॉलेज में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और इसके ठीक बाद वह उलिहातू स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर आज से ही पूरा प्रशासनिक महकमा तेज है, राजधानी के चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस अवसर बिरसा मुंडा के परिजनों के साथ भी बातचीत करेंगे. इसके साथ ही कई दूसरे कार्यक्रम भी हैं. इसमें एक प्रमुख कार्यक्रम आदिवासी कलाकारों के द्वारा उनका स्वागत और ट्राइबल प्रदर्शनी है.
खूंटी स्टेडियम से होगी कई योजनाओं की शुरुआत
15 नवम्बर को खूंटी से ही पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरि झंडी दिखलाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही पीवीटीजी मिशन और पोर्टल लांच पर शॉर्ट फिल्म की प्रदर्शनी और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास होगा. 12.30 के आसपास वह वापस रांची के लिए उड़ान भरेगें और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. इस बीच उनकी यात्रा में कोई कमी नहीं रह जाय इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है, भाजपा का दावा है कि इस पीएम मोदी की इस सभा में पांच लोकसभा और 29 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों का जुटान होगा, भाजपा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जा चुकी है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
4+