रांची(RANCHI): 60:40 की स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड में छात्रों के हंगामें का असर भारतीय रेलवे पर भी अब साफ-साफ दिखने लगा है, छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्य भारत रेलवे ने पटना रांची के बीच 11 जून को होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल को स्थगित करने का फैसला लिया है. इस आदेश की कॉपी दानापुर, मुगलसराय और धनबाद रेल डिवीजन को भेज दी गयी है. अब इसकी नयी तिथि 12 जून को निर्धारित की गयी है.
11 जून को छात्रों के द्वारा आहूत बंद को देखते हुए लिया गया फैसला
ध्यान रहे कि वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो पटना से रांची की दूरी महज छह घंटे में पूरा करेगी. पटना रांची रुट पर इसका ट्रायल 11 जून को किया जाना था, लेकिन हेमंत सरकार के 60:40 के नियोजन नीति के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने 10 से 11 जून तक सम्पूर्ण झारखंड बंद करने का आह्वान किया है.
माना जा रहा है कि छात्रों के इस आन्दोलन को कई राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन दिया जा सकता है, जिसके कारण रेलवे ने इसकी ट्रायल की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया.
मात्र 6 घंटे में रांची से पटना फर्राटा भरेगी वंदे भारत
यहां बता दें कि यह ट्रेन पटना से रांची के लिए बनाये गये नये रुट पर परिचालित की जायेगी. यह रांची से खुलकर टाटीसिल्वे, बरकाना, हजारीबाग सिधवार, सांकी होते हुए कोडरमा जाकर पुरानी रुट में मिल जायेगी, इस नये रुट में रांची से पटना की दूरी भी कम हो गयी है, उपर से वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती है.
अब तक की जानकारी के अनुसार यह 6.55 मिनट पर पटना जंक्शन से खुलकर 8.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी, गया में दस मिनट के ठहराव के बाद यह 11.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी, जहां इसका ठहराव मात्र पांच मिनट का होगा, और ठीक एक बजे यह रांची पहुंच जायेगी. जहां से दोपहर 2.20 बजे खुलकर फिर से 8.25 बजे पटना जंक्शन पहुंच जायेगी. हालांकि इसके लिये यात्रियों को 800 से 1150 रुपये तक का खर्च करना पड़ेगा.
4+