टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-जो युवा बिहार पुलिस में शामिल होने का ख्वाब रखते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका और खुशखबरी है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 21,391 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी.चयन पर्षद ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी है.
20 जून से आदेवन प्रक्रिया
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन करना होगा. इसकी आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 है. इसमे लिखित परीक्षा ली जाएगी, जो इसमे पास करेंगे , इसके बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योगता इंटर पास है. भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है. वहीं, अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी.
100 अंक की होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. फाइनल चयन होने के बाद वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये तक है. लिखित परीक्षा पर फाइनल लिस्ट नहीं बनेगी, बल्कि ये शारीरिक दक्षता के लिए क्वालिफाइंग होगी. लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए शामिल नहीं हो पायेंगे.
4+