लोकसभा की इन चार सीटों पर कुशवाहा की नजर! भाजपा का इंकार तो खुला है बड़े भाई नीतीश का दरवाजा, चिराग के साथ भी जंग के आसार

उपेन्द्र कुशवाहा खुद तो काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है, और इसको लेकर भाजपा में भी कोई विवाद नहीं है, यह सीट उपेन्द्र कुशवाहा को मिलना तय है, दूसरी सीट सुपौल की है, जहां से पूर्व आईआरएस बैधनाथ मेहता को चुनाव लड़ाना चाहते हैं, तीसरी सीट है मुंगेर की, जहां से उपेन्द्र कुशवाहा मोनाजीर हसन को मैदान में उतारना चाहते हैं, ध्यान रहे कि मोनाजीर हसन जदयू छोड़ कर उपेन्द्र कुशवाहा के साथ आये हैं, और अंतिम विवाद जहानाबाद की सीट को लेकर है, जहां से वह पूर्व सांसद अरुण कुमार को उतारना चाहते हैं.

लोकसभा की इन चार सीटों पर कुशवाहा की नजर! भाजपा का इंकार तो खुला है बड़े भाई नीतीश का दरवाजा, चिराग के साथ भी जंग के आसार