फिर से बाहर आया कोटा का जिन्न! महिला आरक्षण पर सोनिया गांधी के साथ खड़ी नजर आने लगी उमा भारती और अनुप्रिया पटेल

जदयू ने यह दावा कर भाजपा को सकते में ला दिया कि हमने तो वर्षों पहले बिहार विधान सभा  में महिलाओँ को 33 फीसदी का आरक्षण प्रदान कर दिया है, और सिर्फ विधान सभा ही क्यों हमने तो नगर निकाय से लेकर पंचायत कर महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया है, और इसके साथ ही दलित पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रबंध भी कर दिया

फिर से बाहर आया कोटा का जिन्न! महिला आरक्षण पर सोनिया गांधी के साथ खड़ी नजर आने लगी उमा भारती और अनुप्रिया पटेल