पुलिस के निशाने में 64 जनसंगठन! नक्सलियों का मददगार होने का आरोप

झारखंड में बढ़ रहे नक्सली हमले की रोकथाम के लिए झारखंड पुलिस लगातार सक्रिय है. बढ़ते हमले को देखते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए नई रणनीति बनाई गई है. इसी बीच झारखंड पुलिस ने राज्य में संचालित 64 संगठनों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

पुलिस के निशाने में 64 जनसंगठन! नक्सलियों का मददगार होने का आरोप