Ranchi- लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के बाद केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपनी जीत का दावा करता हुए कहा है कि इस बात का भरोसा दिलाया कि इस बार भाजपा चार सौ पार करने वाली है. इंडिया गठबंधन कहीं मुकाबले में नहीं है, उनकी चुनौती अपनी जीत को लेकर नहीं, बल्कि भाजपा को चार सौ पार पहुंचाने की है. पांच वर्षों की अपनी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने दावा किया कि उनकी कोशिश से ही सरैया में आरओबी का निर्माण संपन्न हुआ. जिसके कारण छात्रों, व्यवसायियों और आम लोगों को जाम से मुक्ति मिली. लेकिन राज्य सरकार के रवैये के कारण कोडरमा में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग अस्पताल का सपना पूरा नहीं हो सका. यदि राज्य सरकार अपने दायित्वों को पूरा की होती तो आज कोडरमा में मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग अस्पताल भी एक सच्चाई होती. लेकिन आगे के पांच साल में इस काम को पूरा किया जायेगा. अन्नपूर्णा देवी ने इस बात का भरोसा भी दिलाया कि अगले पांच वर्षों में कोडरमा शिक्षा का केन्द्र के रुप में सामने आयेगा. हमारी कोशिश रोजगार के साधनों को विकसित करने की होगी, ताकि हमारे युवकों को रोटी रोटी की खोज में बाहर नहीं जाना पड़े.
माले के विनोद सिंह से है अन्नपूर्णा का मुकाबला
यहां ध्यान रहे कि अन्नपूर्णा देवी के मुकाबले कोडरमा से सीपीआई माले के विनोद सिंह मैदान में है. विनोद सिंह लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस बार अन्नपूर्णा देवी मैदान से बाहर हो चुकी है, पांच वर्षों तक कोडरमा की जनता ने उन्हे आजमा कर देख लिया, इन पांच वर्षो में अन्नपूर्णा देवी कोई भी उल्लेखनीय काम नहीं कर सकी, जिसके कारण लोगों में उनके प्रति नाराजगी है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
LS POLL 2024- चतरा की बाजी किसके हाथ! भाजपा को मोदी मैजिक तो कांग्रेस को सामाजिक किलेबंदी में आस
4+