Ranchi- अपने पैतृक गांव में मताधिकार के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दावा किया है कि चतरा से के.एन त्रिपाठी की जीत सुनिश्चित है, सिर्फ चतरा ही नहीं पूरे राज्य की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है, राज्य की जनता ने पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी का कार्यकाल को देखा. उनके दावे तो आसमान छूते हैं, लेकिन झारखंड में विकास की रोशनी नहीं पहुंची, पूरे झारखंड में जो काम देखने को मिल रहा है, वह सारी योजनाएं राज्य सरकार की ओर से संचालित है, केन्द्र सरकार की ओर से एक भी महत्वपूर्ण योजना झारखंड की सरजमीन पर नहीं उतरी.
झारखंड में केन्द्र की कोईयोजना नहीं
सत्यानंद भोक्ता ने दावा किया कि यह हमारी कोशिश का नतीजा है कि आज चतरा के सुदूरवर्ती गांव तक बिजली सड़क पहुंची है, जंगल पहाड़ों तक हमने सड़क का निर्माण करवाया है. यही कारण है कि राज्य की जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, महागठबंधन लोकसभा की सभी 14 सीटों पर जीत का परचम फहराने जा रही है. यहां ध्यान रहे कि चतरा संसदीय सीट से खुद मंत्री सत्यानंद भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे थें, हालांकि उनकी इस दावेदारी को ना तो राजद की ओर से मुहर लगी और ना ही इंडिया गठबंधन ने उन्हे अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद उनकी नाराजगी की खबर भी सामने आयी थी, दावा किया गया था कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता उस उत्साह के साथ केएन त्रिपाठी के साथ देते नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन आज सत्यानंद की भाषा बदली नजर आ रही थी, वह अपने पैतृक गांव में मतदान के साथ ही के.एन त्रिपाठी के जीत का दावे करे रहे हैं. हालांकि इसका फैसला चार जून को होगा, जब मतपेटियों से जनता का आदेश सामने आयेगा.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
LS POLL 2024- चतरा की बाजी किसके हाथ! भाजपा को मोदी मैजिक तो कांग्रेस को सामाजिक किलेबंदी में आस
4+