पटना(PATNA): ललन सिंह के इस्तीफे से करीबन एक सप्ताह पहले ही इस खबर को अखबारों की सुर्खियां बना कर सियासी भूचाल लाने वाले सुशील मोदी ने जदयू राष्ट्रीय कार्यकारणी में ललन सिंह की ओर से पेश किये गये इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया है कि ललन सिंह का इस्तीफा जदयू का आंतरिक कलह का अंत नहीं होकर जदयू के अंत की शुरुआत भर है, आने वाले दिनों में जदयू के अंदर अभी कई गुल खिलने बाकी है.
करीबन एक सप्ताह पहले ही सुशील मोदी ने की थी इस्तीफे भविष्यवाणी
ध्यान रहे कि सुशील कुमार मोदी ने करीबन एक सप्ताह पहले ही ललन सिंह की विदाई का दावा किया था, उन्होंने दावा किया था कि सीएम नीतीश अब आरसीपी सिंह की राह ललन सिंह की भी बलि लेने की तैयारी में हैं, हालांकि उस समय सुशील मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ललन सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा था कि सुशील मोदी सीएम नीतीश के काफी करीबी हैं, उन्हे तो उनकी हर चाल की खबर रहती है. इसके साथ ही ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की तमाम खबरों को निराधार बताया था और इसके साथ ही मीडिया पर भाजपा के इशारे पर एजेंडा सेट करने का गंभीर आरोप लगाया था, लेकिन अब राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफे से सुशील मोदी के उस भविष्यवाणी की पुष्टि तो हो गयी, लेकिन यह इस्तीफा ललन सिंह का खुद का फैसला था या पार्टी की आंतरिक कलह का नतीजा इसका जवाब मिलना बाकी है. देखना होगा कि पार्टी की कमान खुद अपने हाथ में लेने के बाद नीतीश कुमार पार्टी में क्या बदलाव लाते हैं, और ललन सिंह के हिस्से कौन सी जिम्मेवारी सौंपी जाती है.
हर चुनौती का मुकाबला करने को तैयार! आत्मविश्वास से लबरेज सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दिलाया भरोसा
ललन सिंह का इस्तीफे से इंकार, इधर एनडीए में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने साधी चुप्पी
4+