आखिरकार अलविदा हुए ललन! जदयू की कमान अब नीतीश के हाथ, इंडिया गठबंधन में किसी बड़ी भूमिका का आश्वासन या पार्टी में उलटफेर की तैयारी

बिहार वह पहला राज्य है, जहां इंडिया गठबंधन में सीटों की सहमति बन चुकी है, यहां राजद जदयू अपने अपने हिस्से में17-17 सीट रखने पर सहमति  बना ली है, जबकि कांग्रेस और वाम दलों के लिए 6 सीट छोड़ी गयी है. यह खबर तब है जबकि तमाम मीडिया चैनलों में सीएम नीतीश का इंडिया गठबंधन को बॉय बॉय करने की खबर चलायी जा रही थी. इस हालत में यदि अचानक से यह खबर मिले की सीएम नीतीश को इंडिया गठबंधन में किसी भूमिका सौंपी जाती है तो आश्यर्च नहीं होना चाहिए. तमाम दावों प्रतिदावों के बीच अभी नीतीश की सियासत खत्म नहीं हुई है, अभी उनके हिस्से की राजनीतिक उलटबांसियां बाकी है.

आखिरकार अलविदा हुए ललन! जदयू की कमान अब नीतीश के हाथ, इंडिया गठबंधन में किसी बड़ी भूमिका का आश्वासन या पार्टी में उलटफेर की तैयारी