नीतीश को झटका, खड़गे पर दांव! क्या यूपी-बिहार-झारखंड में ‘माया’ छोड़ दलित मतदाताओं पर बोलेगा ‘मल्लिका’ का जादू

ह भी संभव हो कि अलग अलग प्रदेशों में मतदाताओं को बीच यह संदेश देने की रणनीति हो कि आपके चेहते का भी गोटी लग सकता है, यानि ठीक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर, जहां हर किसी को अपने सामने एक सीएम ही खड़ा नजर आ रहा था, और इसी उहापोह में हर कोने से भाजपा को वोट भी मिल  रहा था. लेकिन यहां यह याद रखा जाना चाहिए कि इसके अपने फायदे हैं तो नुकसान भी. इस हालत में इंडिया गठबंधन को दोनों ही स्थिति के तैयार रहना होगा. वैसे खड़गे का चेहरा को आगे कर एक बड़ा दांव लगाया जा सकता है.

नीतीश को झटका, खड़गे पर दांव! क्या यूपी-बिहार-झारखंड में ‘माया’ छोड़ दलित मतदाताओं पर बोलेगा ‘मल्लिका’ का जादू