बैठक से पहले शिवसेना का सवाल, 28 घोड़ों के इस रथ का सारथी कौन! इधर एक “निश्चय एक, नीतीश” के साथ पीएम पद पर दावेदारी तेज

लेकिन इतना साफ है कि एक तरह कुछ घटक दलों के द्वारा पीएम फेस को सामने लाने की मांग तेज हो रही है, तो वहीं कुछ घटल दल अभी इस फैसले तो टालने के मूड में है, हालांकि अलग -अलग राज्यों से अपने अपने क्षत्रपों को पीएम बनाने की मांग इस बात की घोतक जरुर है कि इंडिया गठबंधन को लेकर बात आम लोगों तक पहुंच रही है.

बैठक से पहले शिवसेना का सवाल, 28 घोड़ों के इस रथ का सारथी कौन! इधर एक “निश्चय एक, नीतीश” के साथ पीएम पद पर दावेदारी तेज